दस दिन चले ओसियान फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन सीएम शीला दीक्षित भी यहां पहुंची. माहौल फिल्मी था तो भला सीएम खुद को मस्ती करने से कैसे रोक पाती. साथ ही उन्होंने फिल्मी फैंस को सरप्राइज देते हुए कहा कि वो दिल्ली को 2nd film city के रूप में उभारना चाहती हैं.