पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. राजधानी दिल्ली में हड्डियां जमा देने वाली सर्दी है. जाडे ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. आज सुबह 8.30 बजे दिल्ली में 3.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. हम आपको बता दें कि कल दिल्ली में तापमान 2.9 डिग्री था. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी और गिरेगा दिल्ली का पारा और 2 डिग्री तक पहुंच जाएगा.