दिल्ली में शुक्रवार की सुबह-सुबह आई बरखा बहार ने मौसम को खुशगवार बना दिया. सुबह पांच बजे से हल्की बारिश रह-रह कर हो रही है. इसे मानसून की पहली दस्तक कहा जा सकता है. भले ही इस बूंदाबांदी से पानी की किल्लत दूर नहीं हो सकती लेकिन लोगों को तेज गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है.