दिल्ली में छाए कोहरे की वजह से मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई से यहां आने वाले यात्रियों की फ्लाइट या तो उड़ान नहीं भर पाई या फिर बीच रास्ते से डाइवर्ट कर दी गई. जाहिर है आम मुसाफिर हैरान परेशान होते रहे.