दिल्ली के उद्योगपति करण कक्कड़ की गुमशुदगी की रहस्य पर से पर्दा उठता जा रहा है. मुंबई पुलिस ने दावा किया कि विजय पलांडे ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने दिल्ली के उद्योगपति करण कक्कड़ की हत्या कर दी है.