यूपी विधानसभा में आज गजब ढाने वाला हंगामा हुआ. जनता ने जिन प्रतिनिधियों को अपना हक हासिल करने के लिए भेजा था वे अराजकता की हद पार कर हंगामा मचा रहे थे. विधानसभा की शुरुआत में होने वाला राज्यपाल का भाषण नहीं हो सका. बीएसपी इसे अपनी कामयाबी बता रही है तो सरकार लाचारी जता रही है.