अस्पतालों में मरीजों की ये बढ़ती भीड़ साफ बता रही है कि राजधानी और एनसीआर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे है. दिल्ली, नोएडा , ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव में सरकारी आंकड़ों से उलट जो हकीकत है वो आंखें खोलने वाली है. दिल्ली में सरकारी आंकड़ों के हिसाब से डेंगू की चपेट में 967 मरीज है और तीन की मौत हो चुकी है. डॉ लाल पैथलेब्स के मुताबिक करीब 4400 मरीज पोजीटिव पाए गए हैं .