कॉमनवेल्थ पर भष्ट्राचार के अलावा एक और खतरा मंडरा रहा है और ये खतरा है डेंगू का. खेलगांव सहित कॉमनवेल्थ खेलों की 7 जगहों पर एडीज मच्छर के लार्वा मिले हैं. दिल्ली में वैसे भी डेंगू के 157 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में, कॉमनवेल्थ की तैयारियों पर फिर सवाल खड़ा हो गया है.