हिंदुस्तान में दिसंबर और जनवरी के महीने में तो घने कोहरे और धुंध से सामना होना आम बात है. लेकिन नवंबर में ही अगर कोहरा रास्ता रोकने लगे तो उसे क्या कहेंगे. ये कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है. दिल्ली सहित कई राज्यों को कोहरे ने बेवक्त अपनी चादर में ले लिया है. ठंड तो अभी उतनी नहीं आई लेकिन उससे पहले कोहरा जरूर आ धमका है.