उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक डिप्टी सीएमओ की रहस्यमय मौत से हड़कंप मचा हुआ है. परिवार कल्याण विभाग के दो अधीक्षकों की हत्या में संदिग्ध डॉ वाई एस सचान, लखनऊ जेल में थे. जेल के अस्पताल में बेल्ट से लटका उनका शव मिला. प्रशासन इसे ख़ुदकुशी बता रहा है, जबकि सचान के घरवाले कह रहे हैं हत्या.