समंदर की लहरों से पैदा हुआ एक तूफान बहुत तेजी से भारत के पूर्वी तटों को तबाह करता हुआ आगे बढ़ रहा है. ठाने नाम का ये समुद्री तूफान तमिलनाडु के महाबलिपुरम को छू चुका है और मौसम विभाग की मानें, तो अगले चंद मिनट में ये पुड्डुचेरी तक पहुंच जाएगा. महाबलिपुरम में इस तूफान का असर साफ-साफ दिखने भी लगा है. पेड़ उखड़ रहे हैं, भारी बारिश हो रही है और कई इलाकों में कच्चे मकानों पर भी असर पड़ा है.