शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब साईं दरबार में सोना न बरसता हो. सोने के सिंहासन, सोने का रथ, सोने के गहने और अब सोने का मुकुट. साईं बाबा की कृपा, उनके आशीर्वाद ने पुणे के मेयर की झोली भरी तो उन्होंने बदले में 31 लाख का जवाहरात से जड़ा मुकुट बाबा को भेंट किया है.