रविवार की सुबह आई है देश और दुनिया में श्री सत्य साईं के हजारों-लाखों भक्तों के लिए बेहद दुखद खबर. बीमारी की वजह से श्री सत्य साईं का निधन हो गया. श्री सत्य साईं का 28 दिनों से पुट्टापर्थी के अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन उन्हें बचाने में सफलता नहीं मिली.