दिल्ली का धौला कुआं एक बार फिर महिलाओं के लिए बन गया है काला कुआं. मंगलवार को दिन दहाड़े धौलाकुआं के सबसे व्यस्त चौराहे पर बाइस साल की एक छात्रा का कत्ल हो गया. कातिल कोई युवक है, जो लड़की पर गोली चलाने के बाद फरार हो गया.