भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लैंकशर क्लब के मैनेजर की बदसलूकी का शिकार हुए. दरअसल धोनी को एक फोटो शूट के लिए लैंकशर क्लब ने बुलाया था, लेकिन इसी क्लब ने धोनी को अंदर नहीं आने दिया क्योंकि उन्होंने पैरों में स्पाइक शूज़ पहने हुए थे.