पूरा देश होली के रंग में रंगने लगा है. मथुरा हो या पटना हर जगह होली अलग ही अंदाज में मनाई जा रही है. मथुरा की लट्ठमार होली वैसे ही विश्व प्रसिद्ध है तो पटना में इस बार टमाटर से होली खेली जा रही है. हरिद्वार में बाबा रामदेव ने अपने भक्तों के साथ फूलों की होली खेली.