क्या ममता बनर्जी यूपीए में बनी रहेंगी? क्या कांग्रेस दीदी के नाज-नखरों से बाज आ गई है? क्या राष्ट्रपति चुनाव में ममता की बात ना मानना कांग्रेस का उनसे किनारा करने का एक इशारा है, जब ऐसे तमाम सवाल कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह के सामने उठे, तो आजतक के सीधी बात कार्यक्रम में उन्होंने दीदी की तारीफ भी की और सावधान भी किया.