अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ इमानदार मुहिम छेड़ने का दावा करते हुए राजनीति में उतर रहे हैं. कोशिश है कि वो साफ सुथरी छवि लेकर जनता के सामने उतरें, लेकिन डर है कि राजनीत में अपना सिक्का चलाने की कोशिश में कहीं वो खोटे सिक्के अपनी जेब में ना भर लें.