दिग्विजय सिंह के निशाने पर अब है श्री श्री रविशंकर. दिग्विजय सिंह ने अपनी ट्वीट में रविशंकर के लिए कहा कि श्री श्री रविशंकर नितिन गडकरी की किताब का विमोचन करने पहुंचे तो उस मंच पर आडवाणी जी के साथ आर एस एस के सुरेश सोनी जी भी मौजूद थे.