बॉलीवुड में छोटे-बड़े का भेद मिट गया था. जो जहां था, जिस हाल में था वहीं से दौड़ा चला आया. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि जिसकी यात्रा में शरीक होने जा रहे हैं वो अब कभी नहीं लौटेगा. कौन था जो नहीं आया यश चोपड़ा को अंतिम श्रद्धांजलि देने. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक और काजोल से करन जौहर तक हरेक ने यश जी के अंतिम दर्शन किए.