मिस्र में 12 दिनों से जनआक्रोश की उबाल पर है, राष्ट्रपति मुबारक को गद्दी छोड़ने के लिए दी गई डेडलाइन भी खत्म हो गई है लेकिन मिस्र के हालात जस के तस बने हुए है. आंदोलनकारी काहिरा में तहरीर चौक छोड़ने को तैयार नहीं है. पूरी दुनिया इस पसोपेश में कि मिस्र में अब होगा क्या?