मायावती ने फेंका एक जबरदस्त तुरुप का इक्का. उत्तर प्रदेश को चार राज्यों में बांटने की. अगर परंपरा पर निगाह डाले तो बड़े राज्य को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटना तर्कसंगत दिखाई देता है. मगर ये एक ऐसे मौके पर आया है जब अगले साल चुनाव होने वाले हैं फिलहाल विपक्ष इसे चुनावी स्टंट करार दे रहा है.