देशभर में दीपावली की धूम है. राजधानी दिल्ली जहां दीपों से रोशन होगी वहीं गुलाबी नगरी जयपुर भी रोशनी से नहा उठी है. शहर को हर तरफ रंगीन लाइट से सजाया गया है. ऐसा ही नजारा देशभर के अन्य शहरों और गांवों का भी है.