प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी पर आंख मूंद कर विश्वास नहीं कर सकते. मालदीव में सार्क सम्मेलन के दौरान युसूफ रजा गिलानी को शांति पुरूष बतानेवाले मनमोहन मालदीव से उड़ते ही बदल दिए है अपने बोल. शनिवार को स्वदेश लौटते वक्त विमान में पत्रकारों से बातचीत में मनमोहन सिंह ने साफ कहा कि वो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पर आंख मूदकर विश्वास नहीं कर रहे हैं. मनमोहन सिंह ने ये भी कहा कि उनकी पाकिस्तान यात्रा तभी होगी जब पाकिस्तान मुंबई हमले के आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेगा.