कौन कहता है कि भारत एक विकसित देश बनने की दहलीज पर खड़ा है.कौन कहता है कि हिंदुस्तानी समाज की सोच आधुनिक हो चुकी है. हम ये सवाल इसलिए खड़े कर रहे हैं क्योंकि जयपुर में एक डॉक्टर बहू को लोभी ससुरालवालों ने छत से नीचे फेंक दिया. बहू की हालत नाजुक है और उसके पिता का मानवता से विश्वास तक उठ चुका है.