चंडीगढ़ में एक हाईप्रोफ़ाइल शादी दहेज़ की मांग पर टूट गई. वाकया रविवार रात का है. दुलहन बनी थी शीतल नाम की फ़ैशन डिज़ाइनर. शीतल की शादी एक निजी अस्पताल में फार्मेसिस्ट का काम करने वाले सुमित कोहली से हो रही थी. जब फेरों का वक्त आया तो दूल्हे ने और पैसों की मांग रख दी. बात बढ़ जाने पर दूल्हा मंडप छोड़कर भाग खड़ा हुआ.