मुंबई के जुहू चौपाटी के पास फंसे जहाज एम वी विज्डम को खींचकर समुद्र में धकेलने की कोशिश कल नाकाम होने के बाद आज फिर से कोशिश की जाएगी. कल डेढ़ घंटे तक समंदर में लहरें गरजती रहीं और डेढ़ घंटे तक दो टगबोट एम वी विज्डम को खींचने की कोशिश करते रहे. लेकिन रेत में धंसा श्रीलंका का जहाज जुहू चौपाटी से वापस नहीं भेजा जा सका.