मिठाईयों को भी जहर बनाने से बाज नहीं आते मिलावट खोर. त्य़ोहार आते ही मुनाफा कमाने के लिए वो मिठाईयों को बना देते हैं सेहत का दुश्मन. लेकिन हर बार की तरह फिर त्योहार के मौसम में जागी है सरकार और मंडियों से उठाए जा रहे हैं मावे और मिठाईयों के सैम्पल्स.