इन दिनों मौसम का अजब-गजब रंग देखने को मिल रहा है. दुनिया के कुछ हिस्से बाढ़ से बेहाल हैं और कुछ बारिश को तरस रहे हैं. दिल्ली में मॉनसून ने दस्तक तो दी है लेकिन बादल लोगों को ललचा रहे हैं. लोगों को इंतजार है कि कब ये आसमान में उमड़ते-घुमड़ते बादल दिल खोल कर बरसेंगे. कुल मिलाकर मौसम का डबल टॉर्चर झेलने को मजबूर हैं लोग