भोपाल में सरकारी अस्पताल की लापरवाही से एक मासूम को को अपना हाथ गवांना पड़ा. सात साल का अंश खेलते-खेलते गिर गया था. उसे फौरन सरकारी हमीदिया अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसके हाथ में प्लास्टर बांध दिया. आरोप है कि डाक्टर ने प्लास्टर इतना कसकर बांधा कि अंश की नसों का खून रुक गया और गैंगरीन हो गया. गैंगरीन होने पर उसका हाथ काटना पड़ा.