एक कबाड़ कारोबारी का स्विस बैंक में अकाउंट हो वो भी हजारों करोड़ रुपए का. क्या आप इस पर यकीन करेंगे, शायद नहीं लेकिन प्रवर्तन निदेशालय की माने तो ये हकीकत है. एक शख्स को जो खुद को कबाड़ कारोबारी बताता है, जिसने अपनी सालाना आय 30 लाख रुपए बताई है उसके स्विस बैंक खातों में जमा हैं 36 हजार करोड़ रुपए.