शुक्रवार आधी रात को जब दिल्लीवाले नींद की आगोश में जाने की तैयारी कर रहे थे, अचानक पलंग कांपने लगा, दरवाजे हिलने लगे. दहशत में लोग घर से बाहर निकल आए. बाहर आया तो पता चला कि ये भूकंप का झटका था जो अफगानिस्तान की हिन्दु कुश पहाड़ियों से जम्मू कश्मीर होते हुए दिल्ली और एनसीआर तक पहुंच गया था.