मिस्र में छिड़े संग्राम के बीच राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक घिरते नज़र आ रहे हैं. ख़बरें आ रही हैं कि उप राष्ट्रपति उमर सुलमान और सेना के आला अधिकारी बैठक कर रहे हैं. इससे संकेत मिल रहे हैं कि मिस्र की सत्ता उमर सुलेमान के हाथ में जा सकती है.