असम के गोलाघाट में एक हाथी ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया. हाथियों का एक झुंड जंगल से शहर की तरफ आया था. थोड़ी देर बाद झुंड तो वापस चला गया, लेकिन एक हाथी लख्तेगांव में ही रह गया. ऐसा माना जा रहा है कि इसबीच हाथी ने शराब पी ली.