एक नहीं, दो नहीं, यहां हजारों हजार हैं अन्ना हजारे. हर गली हर कूचे में दिख रहे हैं अन्ना और चारों तरफ बिखरे हैं उनके लाखों हजारों रंग. अंदाज अलग-अलग लेकिन नारा एक. हमें मुक्ति चाहिए. भ्रष्टाचार से मुक्ति. कुछ अन्ना समर्थकों ने तो इस मुहिम में अन्ना चालीसा तक बना डाली है.