पूर्व मुख्य नायाधीश के जी बालकृष्णन के रिश्तेदारों के पास क्या अकूत कालाधन है. केरल के आयकर विभाग के डीजी इन्वेस्टिगेशन्स ई टी लुकोस की माने तो के जी बालकृष्णन के रिश्तेदारों ने पिछले 5 साल में अकूत धन इकट्ठा किए हैं. लुकोस ने मुख्य न्यायाधीश के दागी रिश्तेदारों और उनके पास मौजूद कालाधन के ब्यौरे का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि इस मामले की जांच लगभग पूरी हो गई है और उनका निष्कर्ष है कि के जी बालकृष्णन के रिश्तेदार बेदाग नहीं हैं.