काजोल-करीना और कैटरीना ने कानपुर यूनिवर्सिटी की कई छात्राओं का पूरा साल बर्बाद कर दिया और यूनिवर्सिटी प्रशासन की किरकिरी भी करा दी. दरअसल, यहां एमए की परीक्षा चल रही है और कई छात्राओं को जो प्रवेश पत्र दिए गए हैं, उन पर फोटो लगी है इन हीरोइनों की. ये कैसे हुआ, अब इसकी जांच कराई जा रही है.