कौन बनेगा करोड़पति का पाचवां सीजन जल्द ही शुरू होने वाले है. इस नए सीजन के बारे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बात की आजतक से. नए सीजन में हालांकि नियम तो पुराने ही हैं. पर घर बैठे दर्शकों को पैसा जीतने का मौका मिलेगा. तो तैयार हो जाइए केबीसी के लिए.