आतंकी देश में कहीं भी धमाका करके चले जाते हैं और पुलिस उनका सुराग ढूंढती रह जाती है. क्योंकि उनकी साजिश जिस बुनियाद पर टिकी होती है.. वो फर्जी होती है.. क्या है ये साजिश? आतंकी आपके नाम पर धमाका कर रहे हैं और आपको पता तक नहीं चलता. हम बात कर रहे हैं सिमकार्ड की.. जो दूसरे के नामों पर बेचे जा रहे हैं.. और वो भी राजधानी में. आप भी देखिए कैसे बिक रहा है दिल्ली में आतंक का ये सबसे खौफनाक हथियार.