किसी ने सोचा नहीं होगा कि टीम इंडिया इतनी बड़ी जीत हासिल कर सकती है...धोनी के धुरंधर वर्ल्ड चैंपियन जरुर हैं लेकिन हाल के दिनों में निराशाजनक खेल से शक और शंका पैदा हो रहा था. विराट कोहली...यही वो नाम है जो टीम इंडिया की जीत और श्रीलंका की हार की वड़ी वजह बना. विराट की आंधी ने श्रीलंका को पूरी तरह से मटियामेट करके रख दिया.