scorecardresearch
 
Advertisement

AIIMS के अफसरों पर फिजूलखर्ची के आरोप

AIIMS के अफसरों पर फिजूलखर्ची के आरोप

देश के उस सबसे बड़े अस्पताल एम्स को दीमक लग रहा है. यह दीमक है वहां के अफसरों पर हो रही लाखों की फिजूलखर्ची की. अंग्रेजी अखबार मेल टुडे में छपी खबर में ये खुलासा हुआ है कि AIIMS के आला अफसरों के सरकारी आवास के निर्माण पर लाखों के खर्च किए गए हैं. अखबार ने यह खबर एक एनजीओ को आरटीआई के तहत मिले जवाब के हवाले से छापी है.

Advertisement
Advertisement