रफ्तार से रोमांस...300 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड, इंजन की सनसनाती आवाज़, हवा को चीरती हुई कार... जब ये सब आंखों के सामने दिखे, तो रफ्तार से रोमांस होना तय है. असली रफ्तार का रोमांच के गवाह अब दिल्ली के लोग बन चुके हैं. राजपथ पर अपनी छाप छोड़ती एफ-वन की कार जब दौड़ी तो देखने वालों के होश उड़ गए.