फेसबुक और ट्विटर पर आपके मैसेज की प्राइवेसी शायद अब बरकरार न रह पाए. फेसबुक और ट्विटर पर होने वाली बातचीत या संदेशों पर अब जासूसी नजर रहेगी. राज्यसभा में उठाए गए एक सवाल के बाद सरकार के इस प्लान का खुलासा हुआ है.