मुआवजे के मुद्दे पर नोएडा के किसानों और अथॉरिटी के बीच अहम बातचीत होने जा रही है. दरअसल अथॉरिटी ने नोएडा के किसानों को बातचीत का न्योता दिया था लेकिन अथॉरिटी के ऑडीटोरियम में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जिसे देखते हुए वहां बातचीत टाल दी गई और किसान इसे लेकर काफी नाराज भी हो गए थे.