अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में किसानों की महापंचायत में राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार पर किसान विरोधी नीतियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए करारा वार किया. राहुल ने कहा कि किसानों को उनके वाजिब हक देने के बदले गोलियां दागीं जा रही हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को धोखे में रहकर उनकी जमीन सरकार हड़प रही है. इससे पहले, बारिश के कारण राहुल करीब तीन घंटे की देरी से अलीगढ़ पहुंचे.