राजस्थान के जालौर में एक सौतेले बाप ने अपने बेटे का वो हाल किया, जिसे देख हैवानियत भी बौनी पड़ जाए. इस आदमी ने रिश्तों को तहस-नहस करते हुए बच्चे को बुरी तरह से दागा. कई जगह काटा. और उसे जिंदगी भर का जख्म दे दिया. बच्चा सिर्फ तीन साल का है.