दिल्ली में बाढ़ का खतरा टला नहीं है बल्कि बढ़ता ही जा रहा है. यमुनानगर के पास हथिनीकुंड बराज से 1 लाख क्यूसेक पानी और छोड़ा गया है जिससे दिल्ली में यमुना का जल स्तर का बढ़ना तय है. फिलहाल दिल्ली में यमुना खतरे के निशान 204.82 मीटर से नीचे ही बह रही है लेकिन अगले कुछ घंटों के बाद से इसका जलस्तर बढ़ना शुरु हो जाएगा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है जिससे खतरा और बढ़ सकता है.