मुंबई में लाल बाग के राजा का विर्सजन गिरगांव चौपाटी में कर दिया गया है. विर्सजन से पहले लालबाग के राजा की आरती की गई. लालबाग से रविवार से ही विसर्जन का जुलूस निकला था जो कि सोमवार करीब साढ़े पांच बजे चौपाटी पर पहुंच गया. लाल बाग के राजा की सवारी पिछले 78 सालों से निकल रही है.