देश में आग ने शुक्रवार को भीषण तबाही मचाई. दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर तक आग का तांडव देखने को मिला. दिल्ली में भीषण आग ने मुंडका के पीवीसी मार्केट में 400 दुकानें खाक कर दी तो शुक्रवार शाम मुंडका में ही एक केमिकल फैक्ट्री आग में खाक हो गई. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में शोरुम की आग में 21 मोटरसाइकिलें खाक हो गईं.