कोलकाता के अस्पताल में लगी आग 73 लोगों की ज़िंदगी निगल गई. आज तड़के क़रीब 3.30 बजे ये आग लगी. आग पर तो कुछ घंटे में काबू पा लिया गया लेकिन बिल्डिंग में फैले धुएं से कई लोगों का दम घुट गया. हादसे के वक्त अस्पताल में कुल 160 मरीज़ थे. 87 मरीज़ों को निकाल लिया गया.